राजधानी में बदमाशों के हौसले बुलंद, चेन स्नेचिंग (Chain Snatching) कर मौके से फरार, पढ़ें पूरी खबर
रायपुर। राजधानी में अपराधी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। चेन स्नेचिंग (Chain Snatching) और मोबाईल की घटना आम सी हो गई है। शनिवार को रायपुर के सबसे व्यस्त जय स्तंभ चौक में भी चेन स्नेचिंग की घटना सामने आई है, जिसमें बाइक सवार दो अपराधी महिला से चेन स्नेचिंग (Chain Snatching) कर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
गोल बाजार थाना प्रभारी कृष्णा वाजपाई ने बताया कि पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। वारदात में प्रयोग दोपहिया वाहन आंध्रप्रदेश की है। बाइक के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर दोनों बदमाशों की तलाश की जा रही है। पुलिस ने बताया बाइक चालक ने जहां हेलमेट लगा रखा है, तो उसके पीछे बैठे बदमाश के चेहरे पर मास्क लगा हुआ है।