डॉक्टर Doctor की संदिग्ध हालत में मिली लाश, जांच में जुटी पुलिस
रायपुर। राजधानी के गुरुनानक चौक स्थित एक निजी होटल में डॉक्टर (Doctor) की फंदे से लटकी हुई लाश मिली है। लाश मिलने की खबर से इलाके में सनसनी फैल गई है। सूचना मिलते ही गंज थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई है। शव को पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
बता दे की मृतक का नाम डॉक्टर (Doctor) जितेन्द्र निर्मलकर बताया जा रहा है I युवक की उम्र 38 वर्ष बताई जा रही है, वह मध्यप्रदेश के शहडोल जिले के उमरिया का निवासी है। निजी काम के सिलसिले में वह रायपुर आया हुआ था और गुरुनानक चौक स्थित होटल में ठहरा हुआ था।
बताया जा रहा है कि डॉक्टर जितेन्द्र के साथ उसका एक दोस्त अजय निषाद भी आया था। गंज थाना पुलिस इस मामले को लेकर मृतक डॉक्टर (Doctor) के दोस्त अजय से पूछताछ कर रही है। बात यह भी सामने आई है कि पारिवारिक कलेस की वजह से डॉक्टर बीते कुछ समय से परेशान चल रहा था। बहरहाल इस मामले की सच्चाई क्या है, इसका खुलासा पुलिस करेगी।