बेरोजगारों को रोजगार दिलाने छत्तीसगढ़ के युवक ने बनाया app, जल्द ही Launching
रायपुर | डिग्री होने के बाद भी आज के समय में युवकों को नौकरी (Job) की तलाश में दर-दर भटकना पड़ता है| युवकों को नौकरी और भर्ती संबंधी समस्या से बचाने और बेरोजगारों को रोजगार दिलाने कुशालपुर की एक कंपनी IRS ने गूगल के app प्लेटफार्म प्लेस्टोर पर एक Web-app “IJO” लांच किया है. कंपनी के डायरेक्टर कुशालपुर निवासी सुब्रत मुखर्जी हैं।
श्री मुखर्जी ने बताया की नौकरी चाहने वालों और नियोक्ता के लिए मुफ्त पंजीकरण और अखिल भारतीय दृष्टिकोण जैसी अद्भुत सुविधाओं के साथ एक दूसरे को खोजने के लिए यह app एक आम मंच प्रदान करता हैI ऐप के जरिए लोगों को निःशुल्क नौकरी में भर्ती के लिए आवेदन जमा कराए जाएंगे। साथ ही साथ निजी एवं सरकारी दोनों विभागों में निकली नौकरी की जानकारी भी मिल सकेगी। इसके अलावा फ्री जॉब सलेक्शन एंड हायरिंग, जॉब अप्लाई, फ्री चैटिंग एंड अदर कम्युनिकेशन की सुविधा भी प्रदान की जाएगी।
उन्होंने आगे बताया की यह ऐप एक ऐसा प्रयास है जो इसके उपयोगकर्ताओं को अनावश्यक खर्चों से बचाता है और विश्वसनीय कनेक्शन के माध्यम से सही और सटीक जानकारी प्रदान करता है|