पूर्व मंत्री का बंगला निगम के गंदे पानी से हुआ सराबोर, Company को नोटिस, पढ़ें खबर
पाइप लाइन क्षतिग्रस्त होने से बह रहा पानी
रायपुर। पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के बंगले में शुक्रवार को गंदा पानी घुस गया। निगम का पाइप लाइन क्षतिग्रस्त होने की वजह से शंकर नगर स्थित मंत्री बंगले में गंदा पानी बह रहा है। जिसके चलते पूर्व मंत्री व उनके परिजनों को परेशानी काफी परेशानी हो रही है। साथ ही साथ उस सड़क से गुजरने वालों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ा I
काफी देर गंदा पानी बहाव के बाद निगम अमला पाइप लाइन सुधार कार्य में जुट गया है।
बता दें कि शंकर नगर की ओर जाने वाली राइजिंग मेन पाइप लाइन को क्षतिग्रस्त करने पर सम्बंधित टाटा प्रोजेक्ट केबल कम्पनी के सामानों को निगम अधिकारियों द्वारा जप्त कर कार्र्वाई की गई है। नगर निगम जोन क्रमांक 3 के नगर निवेश विभाग की टीम ने नगर निगम आयुक्त प्रभात मलिक के आदेशानुसार कंपनी की ट्रक, ट्रेक्टर एवं सम्बंधित सामानों को जोन कमीश्नर एवं उपअभियन्ता की उपस्थिति में जप्त करने की कार्यवाही की है। आयुक्त ने जोन 3 कमिश्नर को टाटा प्रोजेक्ट केबल कम्पनी को नोटिस देकर कम्पनी पर जुर्माना करने निर्देश दिए है।