दिल्ली I राजधानी दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में गैंगस्टर जितेंद्र मान उर्फ गोगी की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। पेशी पर आए गैंगस्टर जितेंद्र गोगी की मौके पर ही मौत हो गई| इस शूटआउट में तीन से चार लोग घायल हैं। वकील बनकर आये 2 हमलावर को पुलिस (police) ने मौके पर ढेर कर दिया। मौके पर 30 राउंड फायरिंग भी हुई है |
पुलिस (police) सूत्रों का कहना है कि रोहिणी कोर्ट रूम 207 में एनडीपीएस के एक मामले में जितेंद्र गोगी को पेशी के लिए लाया गया था। एनकाउंटर में टिल्लू गैंग के दो बदमाशों को मार गिराया गया। ये दोनों बदमाश वकील की ड्रेस पहनकर रोहिणी कोर्ट में घुसे थे। इन्होंने ही जितेंद्र गोगी को गोली मारी जिसमे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। टिल्लू गैंग के दोनों बदमाशों के नाम पुलिस अभी वेरीफाई कर रही है. बताया जा रहा है इनकी आपस में पुरानी रंजिश थीI