पर्पल साड़ी में दिखी Shilpa Shetty ; दिखाई अदाएं
मुंबई। शिल्पा शेट्टी कुंद्रा आजकल एक रियलिटी शो जज कर रही हैं, जहां अधिकतर उन्हें इंडो वेस्टर्न लुक में देखा जाता है। कभी पारंपरिक परिधानों तो कभी वेस्टर्न ड्रेस को ट्रेडिशनल स्टाइल में कैरी करने का हुनर सिर्फ शिल्पा में हैं। शिल्पा का ड्रेसिंग सेंस शानदार है।
कपड़ो के स्टाइल के अलावा उनके रंग के चयन के मामले में भी शिल्पा को पहला नम्बर दिया जा सकता है। शिल्पा शेट्टी जिस तरह से साड़ी को वेस्टर्न ड्रेस स्टाइल में पहनती हैं, उसका हर कोई कायल हैं। शिल्पा शेट्टी को बखूबी पता है कि किसी भी आउटफिट को ट्विस्ट देकर उसे कैसे नए तरीके से आसानी से कैरी करना है।
इसी कड़ी में शिल्पा शेट्टी का एक नया लुक सामने आया है, जिसमें उन्होंने टाई एंड डाई साड़ी पहनी है। इस टाई-डाई साड़ी को उन्होंने इंडो वेस्टर्न स्टाइल दिया है। चलिए देखते हैं कि इस बार शिल्पा ने अपने ड्रेसिंग स्टाइल में क्या ट्विस्ट दिया है।