वॉशिंगटन| अमेरिका में नशे की हालत में एक माँ ने अपनी ही 8 साल की बच्ची को कार से दूर तक घसीट दिया। ड्रिंक एंड ड्राइव पर रोके जाने पर पुलिस पर भी महिला भड़क गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने लड़की को अस्पताल पहुंचाकर उसकी जान बचाई. आरोपी मां को गिरफ्तार कर लिया गया है.
बिजनेस इनसाइडर’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना अमेरिका (America) के कैलिफॉर्निया की है. एरिन ग्रेसिया (Erin Gracia) शराब के नशे में थीं और ड्राइव (Drive) करना चाहती थीं. जब आठ साल की बेटी (Daughter) ने उन्हें ऐसा करने से रोका, तो वह गुस्से में आ गईं और तुरंत गाड़ी स्टार्ट कर बढ़ा दी. इस दौरान उनकी बेटी कार से उतरने के दौरान लड़खड़ा गई और उसका हाथ गाड़ी में फंस गया.
यह जानते हुए भी कि बेटी का हाथ फंस गया है निर्दयी मां ने गाड़ी नहीं रोकी और वह बेटी को घसीटती हुई दूर तक ले गई. आखिरकार जब उसने गाड़ी को रोका तब तक उसकी बेटी गंभीर रूप से घायल हो चुकी थी. इस बीच, किसी ने पुलिस को भी सूचना दे दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि एक लड़की जख्मी अवस्था में सड़क पर पड़ी है, उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया. इसके बाद पुलिस आरोपी मां की तलाश में जुट गई.
कुछ ही देर में पुलिस ने आरोपी महिला को खोज निकाला. एरिन ग्रेसिया अपने ही घर के पीछे झाड़ियों में छिपी हुई थी. जब एक पुलिसकर्मी उसे पकड़ने गया तो वह उससे भिड़ गई और उसे लात-घूंसे मारने लगी. उसे काबू करने में पुलिसकर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी. फिलहाल पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की आठ साल की बेटी का अस्पताल में इलाज चल रहा है. आरोपी मां पर हमला करने, बच्चे के साथ दुर्यव्यवहार करने और पुलिसकर्मी को मारने जैसे आरोपों के तहत केस दर्ज किया गया है.