साइबर सेल की कार्रवाई, 3 गांजा तस्कर Smugglers गिरफ्तार
गाड़ी समेत, मौके पर 34 किलोग्राम गांजा जप्त
रायपुर। राजधानी के साइबर सेल और मंदिर हसौद पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने मंदिर हसौद थाना क्षेत्र में तीन तस्करों को गिरफ्तार कर उनसे 34 किलोग्राम गांजा जप्त किया है। आरोपी पूर्व में भी गांजा तस्करी के मामले में जेल जा चुके हैं। पुलिस ने वाहन को जप्त करने के साथ ही सभी आरोपियों के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट की धारा 20 बी के तहत कार्रवाई की है।
पुलिस ने बताया मुखबीर से मिली सूचना पर मंदिर हसौद क्षेत्र के विवेकानंद कालेज के पास वाहन को आता देख रूकवाने का प्रयास किया गया। परंतु वाहन चालक ने वाहन नहीं रोका बल्कि तेज गति से उसे चलाकर भागने लगा। पुलिस टीम ने पीछा कर आरोपियों के वाहन को घेराबंदी करते हुये धर दबोचा।