हम सभी जानते हैं कि घर का किचन अगर सही दिशा में न हो तो इससे परिवार की खुशियों पर ग्रहण लग सकता है। मगर क्या आप यह जानते हैं कि वास्तु शास्त्र के अनुसार रसोईघर का चूल्हा या ओवन किस दिशा में रखनी चाहिये जिससे घर की सुख शांति बनी रहे। रसोई घर में चूल्हे की दिशा तय करने के लिये कुछ वास्तु के नियम हैं, जिसका आपको पालन करना चाहिये। अगर किचन में गैस सही स्थान पर नहीं रखी गई है तो इसका आपके स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है।
रसोई घर में रखे हर उपकरण का अपना खास स्थान होना चाहिये फिर चाहे वह चूल्हा, ग्रिलर, स्टोव या ओवन ही क्यों न हो। तो फिर आइये जानते हैं अपने किचन में गैस सहित हीटर, रेफ्रिजरेटर, या फिर मिक्सी का स्थान कहां होना चाहिये.
इस दिशा में होनी चाहिये किचन की दिशा
किचन हमेशा घर के आग्नेय कोण यानी दक्षिण-पूर्वी दिशा में होना चाहिये। यह दिशा अग्नि देव की होती है। यदि दक्षिण-पूर्व दिशा नहीं मिल पा रही है तो किचन को उत्तर-पश्चिम दिशा में भी बनवाया जा सकता है। .