Sandwich खाते ही हुआ कुछ ऐसा, चौंक जाएंगे आप
दुनिया | ब्रिटेन में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक पुरुष ने सैंडविच (Sandwich) खरीदा और पहली बाइट लेते ही उसमें एक कैटरपिलर (हरा कीड़ा) निकल आया. इसके बाद वह पूरी तरह डर गया, क्योंकि कीड़ा जीवित था और (Caterpillar in Sandwich) बस उसके मुंह में जाने वाला था.ब्रिटेन के वेस्टबोर्न बोर्नमाउथ (Westbourne – Bournemouth) के रहने वाले ग्रांट रॉबिन्सन बेहद भूखे थे और उन्होंने टेस्को कंपनी (Tesco) का सैंडविच (Sandwich) खरीदा.
आया कैटरपिलर
ब्रिटेन के वेस्टबोर्न बोर्नमाउथ (Westbourne – Bournemouth) के रहने वाले ग्रांट रॉबिन्सन बेहद भूखे थे और उन्होंने टेस्को कंपनी (Tesco) का सैंडविच खरीदा. वह काफी भूखे थे और उन्होंने तेजी से अपना पहला सैंडविच खा लिया. फिर जब उन्होंने दूसरा पैकेट खोला और पहली बाइट खाने के बाद ही सैंडविच में एक जीवित कैटरपिलर (हरा कीड़ा) रेंगते हुए बाहर आ गया.
सैंडविच कंपनी ने दी सफाई
इस मामले को लेकर टेस्को के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘हमें खेद है कि ऐसा हुआ और हमारे सैंडविच में कीड़ा मिला. हम हमेशा इस तरह की जोखिम को कम करने के लिए हर संभव प्रयास करते हैं.’ उन्होंने कहा, ‘हमने ग्राहक को आइटम के लिए फुल रिफंड दिया और माफी मांगी.’