महंत नरेंद्र गिरि की मौत (Death) के बाद का वीडियो वायरल, मचा बवाल
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद (akhada parishad) के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि (Mahant Narendra Giri) की संदिग्ध हालत में हुई मौत मामले में अब मौत की बाद का एक वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो उस वक्त है जब महंत का शव कमरे में लटका मिला था। जिसमें नरेंद्र गिरि का शव ज़मीन पर पड़ा दिखाई दे रहा है और पंखा चल रहा है। जिसे लेकर कई तरह के सवाल ख़ड़े हो रहे हैं।
हालांकि यूपी सरकार (UP Government) की सिफारिश पर जांच सीबीआई को सौंप दी है। इसी बीच मामले में वीडियो के सामने आने से कई सवाल खड़े हो गए हैं। एक मिनट 45 सेकंड के इस वीडियो में पुलिस इस दौरान कमरे में मौजदू शिष्यों से पूछताछ करते दिख रही है। वहीं पास में नरेंद्र गिरि का शिष्य बलबीर गिरि भी खड़े दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में मंहत की फंदे वाली रस्सी के तीन हिस्से दिख रहे हैं, जिससे मामला संदिग्ध दिख रहा है। रस्सी का एक हिस्सा पंखे में , दूसरा नरेन्द्र गिरी के गले में और तीसरा हिस्सा पास में रखी एक कांच की टेबल पर दिखाई दे रहा है। जिसे लेकर बवाल मच गया है।