Corona गाइडलाइन का करें पालन, स्कूलों को जारी हुआ निर्देश
रायपुर। आयुक्त लोक शिक्षण डॉ. कमलप्रीत सिंह ने सभी निजी और शासकीय स्कूलों में कोरोना (Corona) गाइडलाइन का पूर्णतः पालन करने के निर्देश दिए है। साथ ही संभागीय संयुक्त संचालक और जिला शिक्षा अधिकारियों को गाइडलाइन को स्कूलों को सख्ती से पालन कराने का निर्देश भी दिया है।
लोक शिक्षण संचालनालय से बुधवार को जारी पत्र में कहा गया है कि पूर्व में भी सभी शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों में कक्षा पहली से 12वीं तक के कक्षाओं के लिए कोरोना गाइडलाइन का पालन करने का निर्देश दिया गया था। लेकिन नियमों के पालन सुनिश्चित कराने के लिए ही संचालनालय ने सभी संबंधित अधिकारियों को पुनः निर्देशित किया गया है कि विद्यालय संचालन में केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर जारी कोरोना (Corona) संक्रमण से बचाव के निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करें।