10 नए colleges की स्थापना , 330 पदों के लिए मंजूरी पढ़िए पूरी खबर
उच्च शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश

रायपुर। प्रदेश में शिक्षा की गुणवत्ता उच्च कोटि करने के लिए राज्य शासन नए नए तकनीक और संस्थान शुरू कर रही है। इसी क्रम में अब राज्य सरकार ने 10 जिलों में नवीन महाविद्यालय की स्थापना के लिए मंजूरी दी है। बताया जाता है कि नए महाविद्यालय में 33 विशेष तथा कुल 330 पदों के लिए भर्ती की जाएगी। इस संबंध में उच्च शिक्षा विभाग द्वारा आदेश जारी कर दिया गया है।
इन जिलों में होंगे महाविद्यालय
जारी आदेश के अनुसार नवीन महाविद्यालयों में विशेष रूप से प्राचार्य, सहायक प्राध्यापक, ग्रंथपाल, क्रीडा अधिकारी व अन्य स्टाफ की भर्ती की जाएगी। साथ ही शासकीय नवीन महाविद्यालय जिलों में खोले जाएंगे। जिनमें कोरिया जिले के नागपुर, जशुपुर जिले के सन्ना, कोरबा जिले के बांकीमोंगरा, बलरामपुर जिले के कन्या महाविद्यालय बलरामपुर, रायुपर जिले के गोबरा-नवापारा और नवागांव सेक्टर-28 नवा रायुपर, दुर्ग जिले के रिसाली और पेन्ड्रावन, जांजगीर-चांपा जिले के सारागांव तथा सूरजपुर जिले के सूरजपुर स्थापना के लिए मंजूरी दी गई है।