रायपुर। राजधानी के मंदिरहसौद थाना अंतर्गत भीषण सड़क हादसा (road accident) हुआ, जिसमें एक युवती की मौत हो गई। मामले में जानकारी देते हुए मंदिर हसौद थाना प्रभारी ने बताया कि यह घटना दोपहर की है, जब एक ट्रक चालक ने बाइक (bike) सवारों को अपनी चपेट में लिया और मौके पर युवती की दर्दनाक मौत हो गयी। वही दूसरी युवती को घायल अवस्था में निजी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। ये घटना पलौद मोड़ के पास हुई जब तेज़ रफ़्तार ट्रक ने बाइक सवारों को अपनी चपेट में लिया। मंदिरहसौद पुलिस ने इस मामले में ट्रक को जब्त कर लिया है।