राजधानी में विसर्जन का सिलसिला जारी, अब तक 6300 से अधिक मूर्तियां विसर्जित (Immersion)
रायपुर । राजधानी के महादेवघाट में निर्मित अस्थाई विसर्जन (Immersion) कुंड सहित विभिन्न तालाबों में अस्थाई विसर्जन (Immersion) कुंडों में आज भी निरन्तरता से प्रथम पूज्य देव भगवान श्रीगणेश की मूर्तियों के पूजन पश्चात श्रद्धापूर्वक विसर्जन (Immersion) का सिलसिला दिन भर जारी रहाI महादेवघाट खारून नदी के किनारे अस्थाई विसर्जन (Immersion) कुंड में दिन भर विसर्जन का दौर चलता रहा है। 6300 से अधिक छोटी मूर्तियां एवं 160 बड़ी मूर्तियां आज संध्या तक महादेवघाट विसर्जित की जा चुकी हैँ एवं यह क्रम निरंतर अभी भी जारी है।
विभिन्न तालाबों में विसर्जन के अस्थाई कुंडों में श्रद्धालुओं ने उत्साह के साथ श्री गणेश की छोटी मूर्तियों का घरों से उन्हें ससम्मान लाकर पूजन करके विसर्जन किया एवं श्रद्धालुजन राजधानी शहर में नदी एवं तालाबों को प्रदूषण से सुरक्षित रखने पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से प्रत्यक्ष सहभागिता दर्ज करवाते दिखे।
नगर निगम के जोन 8 की स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा आज भी निरंतरता से सुबह महादेवघाट के अस्थाई विसर्जन कुंड में विशेष टीम भेजकर सेनेटाईजर स्प्रे करवाया गया। मूर्ति विसर्जन के दौरान जोन 8 की विशेष टीम ने निरंतर सफाई करवाई और फागिंग अभियान चलाया गया। श्रद्धालुओं में श्रीगणेश मूर्ति विसर्जन के दौरान श्रद्धा और उत्साह देखा गया।