Breaking News

बप्पी लहरी के अस्वस्थ होने की खबर fake , बोले ; दुःख होता है ऐसी न्यूज़ पढ़ कर

 बॉलीवुड | बप्पी लहरी एक जाने माने सिंगर है । विश्वविख्यात गायक बप्पी लहरी के स्वास्थ्य को लेकर कुछ समय पहले खबर आई थी ,कि वह अपनी आवाज खो चुके हैं, ऐसी fake न्यूज़  बहुत तेजी से viral होने लगी। 68 साल के बप्पी ने अब खुद से जुड़ी इन अफवाहों पर दुःख जताते हुए बप्पी लहरी ने कहा कि अपने बारे में ऐसी न्यूज़ सुन कर काफी दुःख होता है।

बप्पी लहरी ने पोस्ट शेयर किया जिसमें लिखा था, ‘मीडिया में अपने और अपने स्वास्थ्य के बारे में झूठी खबरों को देखकर दुख हुआ.

कोरोना से संक्रमित हुए थी बप्पी लहरी

वहीं बप्पी लहरी के बेटे ने पिता के स्वास्थ्य को लेकर कहा था ,कि वह अपने फेफड़ों से जुड़ी बीमारी का इलाज करवा रहे है. ऐसे में डॉक्टर ने उन्हें ज्यादा बात करने से मना किया है. बप्पी ने यह भी कहा कि इसी वजह से उनसे मिलने वाले कुछ लोगों को कहा कि बप्पी दा की आवाज चली गई.

Join Whatsapp Group