PM Modi और Joe Biden के बीच पहली द्विपक्षीय बैठक 24 को
दोनों देशों के बीच संबंध को और मजबूती मिलेगी : व्हाइट हॉउस
न्यूयार्क : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) और अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के बीच 24 सितंबर को होने वाली पहली द्विपक्षीय बैठक से दोनों देशों के बीच संबंध को और मजबूती मिलेगी और क्वाड समूह को नई गति देने में मदद मिलेगी. ये बात व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने कही है. बाइडेन शुक्रवार को प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) के साथ अपनी पहली द्विपक्षीय बैठक के लिए व्हाइट हाउस में उनकी मेजबानी करेंगे. उसी दिन बाद में बाइडेन, पीएम मोदी, जापान के प्रधानमंत्री योशीहिदे सुगा और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन के साथ व्हाइट हाउस में पहली बार प्रत्यक्ष तौर पर क्वाड नेताओं के शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेंगे.
जनवरी में अमेरिका का राष्ट्रपति बनने के बाद से बाइडेन ने प्रधानमंत्री मोदी से कई मौकों पर डिजिटल माध्यम से बात की है. पीएम मोदी (PM Modi) और राष्ट्रपति बाइडेन के बीच आखिरी बार 26 अप्रैल को टेलीफोन पर बातचीत हुई थी. व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने बताया, ‘बैठक के दौरान दोनों नेता अपने लोगों और साझा लोकतांत्रिक मूल्यों के बीच गहरे संबंधों को मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित करेंगे, जिसने सात दशकों से अधिक समय तक अमेरिका और भारत के बीच विशेष बंधन को मजबूती दी है.’