Breaking News

300 घरों का सर्वे, चलाया डेंगू जनजागरण Public awareness अभियान

रायपुर । नगर निगम के स्वास्थ्य (health) अमले ने जोन क्रमांक 7 के वार्ड नम्बर 24 एवं 25 में डेंगू के प्रति जनजागरण अभियान चलाया गया। इस दौरान कुल 300 घरों का सर्वे कर लोगों को डेंगू बीमारी के प्रति जागरूक किया गया।

पार्षद मनीराम साहू के नेतृत्व एवं स्वास्थ्य अधिकारी विजय पाण्डेय, बारोन बंजारे की उपस्थिति में भरत नगर, सुदामा नगर सहित विभिन्न बस्तियों के लगभग 300 घरों में मच्छर जनित रोग डेंगू के प्रति जनजागरण अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया गया।
स्वास्थ्य अधिकारी श्री पाण्डेय ने बताया निगम आयुक्त प्रभात मलिक के आदेशानुसार चलाये जा रहे डेंगू जनजागरण अभियान के दौरान जोन 7 के वार्ड 24, 25 के क्षेत्र में भरत नगर, सुदामा नगर के 50 घरों में पानी से भरी हुई खुली पानी टंकियों, कंटेनर का पानी खाली करवाया गया। नागरिकों से पानी को बर्तनों में ढककर रखने का अनुरोध किया गया। इस दौरान सार्वजनिक नालियों की सफाई भी करवाई गई। स्वास्थ्य अधिकारी के मुताबिक डेंगू जनजागरण अभियान आगे भी चलाया जाएगा।

Join Whatsapp Group