यादव समाज सामुदायिक भवन का महापौर (Mayor) ने किया लोकार्पण
रायपुर । महापौर (Mayor) एजाज ढेबर एवं रायपुर ग्रामीण विधायक (MLA )सत्यनारायण शर्मा ने रायपुर के जोन क्रमांक 9 के कुशाभाऊ ठाकरे वार्ड नम्बर 7 दलदल सिवनी क्षेत्र में सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया। विधायक निधि से 5 लाख रूपये की स्वीकृत लागत से निर्मित नवीन सामुदायिक भवन के लोकार्पण कार्यक्रम में जोन अध्यक्ष प्रमोद मिश्रा, वार्ड 7 की पार्षद सुशीला बबला धीवर, जोन कमिश्नर संतोष पाण्डेय, जोन कार्यपालन अभियन्ता हरेन्द्र कुमार साहू सहित जोन अधिकारियों एवं यादव समाज के पदाधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थिति हुए्।
महापौर (Mayor) एवं ग्रामीण विधायक शर्मा ने इस अवसर पर वार्डवासियों को हार्दिक बधाई दी एवं सामुदायिक भवन का पूर्ण सदुपयोग कर इसे स्वच्छ रखकर इसका समुचित रखरखाव करने में सहभागिता दर्ज करवाने का आव्हान किया।