अवैध कब्जे पर चली निगम की जेसीबी, लगभग 60 पाटों को तोड़ा
रायपुर। नगर निगम जोन क्रमांक 7 के स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा सरदार वल्लभ भाई पटेल वार्ड (ward) क्रमांक 24 में सफाई कार्य की बाधा जनहित में जनस्वास्थ्य सुरक्षा के लिए अवैध पाटों को हटाने का अभियान चलाया । वार्ड के कर्मा चौक रामनगर से लेकर दिशा कॉलेज मुख्य मार्ग पर रहवासियों एवं दुकानदारों द्वारा सार्वजनिक नाली पर कब्जा करके बनाये गये लगभग 60 अवैध पाटों को थ्री डी मशीन की सहायता से तोड़ दिया गया। जोन कमिश्नर एवं वार्ड (ward) के पार्षद मनीराम साहू के नेतृत्व एवं जोन कार्यपालन अभियन्ता रघुमणि प्रधान, जोन स्वास्थ्य अधिकारी बारोन बंजारे की उपस्थिति में कार्यवाही की गई।
अवैध पाटों को तोड़ने के बाद सफाई की बाधा हटने पर सफाई गैंग लगाकर सफाई करवाई गयी, जिसमें लगभग 5 ट्रेक्टर ट्राली मलमा एवं गन्दगी निकली I मुख्य मार्ग में नाली पर बने सभी अवैध पाटे हटाकर अभियान पूर्वक सफाई करवाई जायेगी, ताकि जलभराव की समस्या को शीघ्र दूर किया जा सके।