रायपुर | राजधानी में बदमाश बेख़ौफ़ हो चुके हैं. डीडी नगर इलाके के शराब भट्ठी और होटल में कट्टे और चाकू की नोक पर लूट की वारदात हुई है. शराब दुकान के कर्मचारी शटर बंद कर जान बचाने में कामयाब रहे. वही आरोपी होटल संचालक के गल्ले से नगदी ले भागे. पुलिस (police) की तत्परता से 3 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं।
आरोपियों में बदमाश मोना राव, वेंकटेश, नवीन वर्मा और गोपी शामिल हैं जिन्होंने घटना को अंजाम दिया I डीडी नगर पुलिस (police) ने शराब भट्टी में लूट की कोशिश और होटल में लूट दोनों मामलों में अलग अलग केस दर्ज कर पुलिस (police) विस्तृत विवेचना में जुट गई है।