इतिहास में 21 सितम्बर, भारतीय संघ में Manipur का आज ही के दिन हुआ था विलय
इंडिया | पूर्वोत्तर भारत में मणिपुर (Manipur) राज्य का एक लंबा और सांस्कृतिक रूप से समृद्ध इतिहास है. मणिपुर (Manipur) कभी एक स्वतंत्र रियासत हुआ करता था, जिसे 1891 में अंग्रेजों ने अपने अधिकार में ले लिया था. 15 अगस्त 1947 को भारत से ब्रिटिश का शासन समाप्त होते ही मणिपुर (Manipur) के राजा ने 11 अगस्त को देश को पूर्ण रूप से स्वीकार कर लिया था. मणिपुर (Manipur) का भारतीय संघ में 21 सितम्बर 1949 को विलय किया गया था.
1947 में ब्रिटिश शासन से भारत को स्वतंत्रता मिलने के बाद भारत के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल ने नवगठित भारतीय संघ के साथ भारतीय उपमहाद्वीप में मौजूद 500 से अधिक रियासतों को एकीकृत करने का कार्य निर्धारित किया था. रियासतों के एकीकरण की यह प्रक्रिया समय के साथ आगे बढ़ती रही. मणिपुर एक ऐसा राज्य था जिसका 21 सितंबर 1949 को भारत में विलय हो गया था.