रविशंकर विश्वविद्यालय (PRSU) का बेतुका फरमान, 90% से कम अंक पाने वाले छात्रों को नहीं मिलेगा प्रवेश
रायपुर। पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय (PRSU) से सबद्ध साइंस कॉलेज ने आज एक अजीबोगरीब फरमान जारी कर दिया है। जारी फरमान में यह कहा गया है कि जिन छात्रों का 90% से कम अंक है उन्हें महाविद्यालय में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। यहां तक की इस आदेश की कॉपी मेन गेट पर चस्पा कर दी गई है।
बताया जाता है कि अब तक साइंस कॉलेज में प्रवेश लेने के लिए सीट से 4 गुना अधिक आवेदन हुए हैं। इन आवेदनों में अधिकांश 70 से 90% अंक पाने वाले बच्चों के हैं। वही न्यूज़ प्लस 21 की टीम ने बीएससी प्रथम वर्ष में प्रवेश लेने लिए कांकेर से आई एक छात्रा से बात किया गया। छात्रा नेहा साहू पिता बलराम साहू ने बताया कि वे पिछले 1 महीने से जारी हो रही प्रवेश सूची मैं अपने नाम आने का इंतजार कर रहे हैं। इसके चलते वे किसी अन्य महाविद्यालय में प्रवेश के लिए ऑनलाइन फॉर्म नहीं भरे हैं। ऐसे में अचानक महाविद्यालय का इस तरह का आदेश जारी कर देने से परिजन और छात्र, भविष्य को लेकर चिंतित हो गए हैं। इस तरह के आदेश के बाद अब बच्चों का भविष्य अधर में अटक गया है।