Corporation की कार्यवाही के विरोध में सब्जी विक्रेता पहुंचे Mayor से मिलने
सब्जियां निगम (Corporation) के द्वारा प्रतिदिन ज़ब्त कर ली जाती है
रायपुर। शास्त्री बाजार केे फुटकर सब्जी विक्रेताओं के द्वारा नगर निगम के कार्यवाही के विरोध में महापौर को अपनी समस्याओं को लेकर निगम (Corporation) मुख्यालय पहुंचेे । सब्जी विक्रेताओं ने बताया कि जोन चार के उड़नदस्ता टीम के द्वारा सभी छोटे सब्जी भाजी बेचने वालों की सब्जियां निगम (Corporation) के द्वारा प्रतिदिन ज़ब्त कर ली जाती है। जिसके विरोध में आज हम महापौर से मिलने पहुंचे।
हम मांग करते हैं कि हम छोटे सब्जी बेचने वाले प्रतिदिन सब्जी बेचते हैं और अपना परिवार चलाते हैं हम महापौर से मांग करते हम लोगों को उचित जगह दे । अभी जिस जगह में हम बैठते हैं वहां प्रतिदिन 30 रूपये पार्किंग का भुगतान भी करते हैं फिर भी नगर निगम(Corporation) की इस प्रकार की कार्यवाही क्यों किया जा रहा हैं।
आज मुख्य रूप से शत्रुघ्न पटेल, त्रिवेणी पटेल, नागेश्वरी पटेल, ईश्वर पटेल, शेखर सोनकर ,ओम प्रकाश सोनकर, मीरा पटेल सहित अन्य लोग बड़ी संख्या में सब्जी भाजी बेचने वाले निगम मुख्यालय पहुंचे।