Breaking News

तालिबान (Taliban) में सिलसिलेवार तीन धमाके, तीन लोगों की मौत और 20 घायल

अफगानिस्तान (Afghanistan) के पूर्वी नंगरहार प्रांत (eastern Nangarhar province) की राजधानी में तालिबान (Taliban) के वाहनों को निशाना बनाकर किए गए तीन सिलसिलेवार धमाकों (Blast) में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गयी और 20 घायल हो गए. चश्मदीदों ने यह जानकारी दी है. जलालाबाद (Jalalabad) में शनिवार को हुए हमले की अभी किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है. लेकिन पूर्वी अफगानिस्तान इस्लामिक स्टेट (Islamic State) से जुड़े एक समूह का गढ़ है और वे अफगानिस्तान के नए तालिबान शासकों के शत्रु हैं.

अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि मृतकों और घायलों में तालिबान के अधिकारी शामिल हैं या नहीं. वहीं, काबुल (Kabul) में शनिवार को एक बम धमाके में दो लोग घायल हो गए. यह अभी साफ नहीं हुआ है कि काबुल बम विस्फोट (Kabul bomb blast) में किसे निशाना बनाया गया. चश्मदीदों ने बताया कि राजधानी में हुए आईईडी ब्लास्ट में दो लोग घायल हो गए हैं. बताया गया है कि ये घटना काबुल (Kabul) के पुलिस डिस्ट्रिक्ट 13 में हुई है. घटना के बाद एक क्षतिग्रस्त कार को देखा गया. इस दौरान पास की दुकानों के शटर को भी नुकसान पहुंचा है.

Join Whatsapp Group