CBSE स्कूलों के प्रधानाचार्यों के लिए Notification जारी
परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों की देनी होगी जल्द सूची
रायपुर। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सभी स्कूलों के प्रधानाचार्यों के लिए एक महत्वपूर्ण नोटिफिकेशन जारी किया है. जिसमें कहा गया है कि टर्म 1 नवंबर/दिसंबर परीक्षा जल्द ही आयोजित की जाएगी. ऐसे में बोर्ड ने सभी स्कूलों के प्रधानाचार्य से परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों की फाइनल लिस्ट (List) मांगी है. साथ ही छात्रों की लिस्ट (List) जमा करने का दिशा-निर्देश भी जारी किया है.
जारी शेड्यूल के मुताबिक सभी स्कूल आज यानी कि 17 सितंबर, 2021 से यह लिस्ट ऑफिशियल पोर्टल पर अपलोड कर सकते हैं. LOC जमा करने की लास्ट डेट 30 सितंबर, 2021 है. इसके बाद किसी भी स्कूल द्वारा छात्रों की लिस्ट (List) नहीं जमा की जा सकेगी।