घर के इस कोने में रखें बांस (bamboo)का पौधा,बदल जाएगी सोती किस्मत
एस्ट्रोलोजी, वास्तु शास्त्र में जीवन में सकारात्मकता और सुख-समृद्धि लाने के लिए बांस के पौधों को कारगर उपाय माना गया है. माना जाता है कि इनको घर या दफ्तर में लगाने से नेगेटिव एनर्जी दूर होती है और तरक्की के रास्ते खुल जाते हैं. साथ ही जीवन में खुशहाली आती है. यही वजह है कि बांस के पौधों को शुभ माना जाता है.घर को सुंदर बनाने के लिए लोग कई तरह के इंडोर और आउटडोर प्लांट्स का इस्तेमाल करते हैं. ये पौधे न सिर्फ हमें प्रदूषण (Pollution) से बचाते हैं बल्कि अच्छी मात्रा में ऑक्सीजन (Oxygen) भी देते हैं. कई पौधे तो औषधि (Medicine) की तरह भी काम करते हैं. कोरोना काल से घर में पेड़-पैधे लगाने का चलन बढ़ा है. वहीं लोग वास्तु दोष से बचने के लिए भी अपने घर में विशेष तरह के पेड़ पौधे लगाते हैं. वास्तु शास्त्र में एक विशेष पौधे का उल्लेख किया गया है जो घर की सुंदरता को तो बढ़ाता ही है साथ ही घरवालों की तरक्की में भी मददगार होता है. इस पौधे का नाम है बांस का पौधा. आपको बता दें कि घर में बांस का पौधा लगाने से कई तरह के वास्तु दोष खत्म हो जाते हैं.
–