मदहोश कर देंगी Hina khan , सिल्वर साड़ी में लग रहीं बला की खूबसूरत , जीता फैंस का दिल
सिल्वर साड़ी में लग रहीं बला की खूबसूरत
बॉलीवुड। हिना खान अपने फंस को खुश कर आये दिन सुरखीरा बटोरती रहती है। अपनी नजाकत और खूबसूरती से सबका दिल जितने वाली हिना खान बहुत ही खाश अंदाज में नजर आयी। हिना खान सिल्वर कलर की साड़ी पेहेन कर बहुत ही खूबसूरत लुक मई नजर आयी। हिना से बिग बॉस मई भी आपने फेस्टिव लुक से सबको रिझाया था।
टीवी एक्ट्रेस हिना खान अपने फैशन स्टेटमेंट से इंडस्ट्री के लोगों के साथ ही फैंस की तारीफ भी सुनती रहती हैं। हिना खान को फैशन आइकन माना जाता है।हिना खान ने ये रिश्ता क्या कहलाता है से लेकर , कामोनिका का किरदार वखूबी निभाते नजर आयी है। आपने काम को लेकर हमेसा सुर्खिर्यो बटोरती है हिना खान। छोटे पर्दे पर सालों संस्कारी बहू की भूमिका में नजर आ चुकीं हिना अपने ग्लैमरस लुक्स की वजह से दिग्गज खूबसूरत अभिनेत्रियों की लाइन में शामिल हैं। उनका फैशन सेन्स कमाल का है।
हिना कैजुअल वियर में जितनी चुलबुली दिखती हैं, वेस्टर्न वियर में उतनी ही क्लासी और ग्लैमरस। हालांकि उनका देसी लुक फैंस के बीच सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। हिना की जब भी सूट और साड़ी में कोई फोटो सामने आती है तो हमेशा अपने प्रशंसकों की अपेक्षा पर खरी उतरती हैं।
उन्होंने अपने लुक्स के मामले में कभी फैंस को निराश नहीं किया। उनके ट्रेडिशनल साड़ी लुक की बात करें तो आपको हिना से टिप्स लेना चाहिए कि साड़ी में ग्लैमरस कैसे दिखा जा सकता है। इन तस्वीरों से आप हिना के साड़ी लुक से टिप्स ले सकते हैं।
हिना खान कई बार आपने बोल्ड लुक से सोशल मीडिया पर आए दिन धूम मचती दिखती है। आपने चाहने वालो को खुश रखती है हिना