ios यूजर्स के लिए खुशखबरी, अब WhatsApp में यूज़ मल्टी-डिवाइस फीचर
मल्टी-डिवाइस सपोर्ट के साथ आएगा WhatsApp का नया Version
टेक | फेसबुक के स्वामित्व वाला वाट्सऐप (WhatsApp) कथित तौर पर ऐप के स्टेबल आईओएस वर्जन पर मल्टी-डिवाइस फीचर (multi-device feature) को रोल आउट कर सकता है. जीएसएमएरीना की रिपोर्ट, आईओएस के लिए वाट्सऐप (WhatsApp) के लेटेस्ट 2.21.180.14 वर्जन के यूजर्स, जिन्होंने बीटा प्रोग्राम में एनरोल किया है, अब सेटिंग्स के अंदर लिंक्ड डिवाइसेस सेक्शन के तहत एक मल्टी-डिवाइस प्रॉम्प्ट देख करेंगे. मल्टी-डिवाइस सपोर्ट के साथ, आपको अपना फोन ऑनलाइन रखने की जरूरत नहीं है.
आईओएस पर मल्टी-डिवाइस बीटा को इनेबल करने के लिए, ऐप स्टोर से लेटेस्ट अपडेट वर्जन में अपडेट करें और लिंक्ड डिवाइसेस सेक्शन से मल्टी-डिवाइस प्रॉम्प्ट चुनें. अब, वाट्सऐप वेब की तरह ही अपने फोन से एक क्यूआर कोड को स्कैन करें. इसके अलावा, वाट्सऐप (WhatsApp) ने एक नए इन-ऐप बिजनेस डायरेक्टरी फीचर की टेस्टिंग भी शुरू कर दी है, ताकि यूजर्स ब्राजील में ऐप पर लोकल शॉप्स और सर्विस को ढूंढ सकें. आजकल, साओ पाउलो में इस फीचर की टेस्टिंग हो रही है और कंपनी जल्द ही भारत और इंडोनेशिया के यूजर्स के लिए इस फीचर का विस्तार करेगी.