उड़ते हुए Aeroplane में लगी आग, आपातकालीन लैंडिंग कर यात्रियों को बचाया
बीजिंग में किया आपातकालीन लैंडिंग
वर्ल्ड | एयर फ्रांस (Air France) के एक विमान (Aeroplane) में आग लगने (Fire on Plane) के बाद उसने शनिवार को बीजिंग (Beijing) में आपातकालीन लैंडिंग (Emergency Landing) की. बीजिंग डेली की रिपोर्ट के मुताबिक, एयर फ्रांस (France) की उड़ान संख्या AF393 (बीजिंग-पेरिस) विमान में आग लगने के बाद आपातकालीन लैंडिंग करने के लिए बीजिंग लौटा. अखबार के मुताबिक, विमान (Aeroplane) ने बीजिंग कैपिटल इंटरनेशनल एयरपोर्ट से शनिवार तड़के उड़ान भरी और कुछ घंटे बाद ही उसके पिछले हिस्से में एक जोरदार धमाका सुना गया. इसके बाद विमान के भीतर काला धुंआ देखा गया.
बताया गया है कि इस हादसे में किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है. विमान में सवार यात्रियों द्वारा लिए गए तस्वीरों से पता चलता है कि विमान की कुछ सीटों को नुकसान पहुंचा है. रिपोर्ट में बताया गया है कि एयर फ्रांस (France) ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि विमान ने बीजिंग ने आपातकालीन लैंडिंग की है. इसने बताया कि टेकऑफ करने के 14 मिनट बाद विमान में लगी आग की वजह से पेरिस जा रहे विमान ने बीजिंग में आपातकालीन लैंडिंग की. बीजिंग डेली के मुताबिक, एयरलाइन ने कहा है कि इसके क्रू मेंबर्स ने विमान के भीतर टेक्निकल खामी का पता लगाया है.