CGPSC 2019 Result : छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग 2019 की मेरिट लिस्ट (MERIT LIST) जारी, देखें परिणाम कौन है टॉप टेन (TOP TEN) में
रायपुर। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने राज्य सेवा परीक्षा 2019 के विस्तृत समेकित मेरिट लिस्ट (मेरिट/प्रावीण्यता के आधार पर) जारी की है। राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2019 का लिखित परीक्षा 15, 16, 17 व 18 मार्च को आयोजित हुई थी। साक्षात्कार 2 से 17 सितम्बर तक आयोजित हुए थे। साक्षात्कार के लिए चिन्हांकित 732 अभ्यर्थियों में से 2 अभ्यर्थी अनुपस्थित हुए। इस प्रकार कुल 730 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया गया।
ये हैं टॉप 10
प्रावीण्य सूची में टॉप 10 में जिनको जगह मिली उनमे नीरनिधि, सृष्टि चंद्राकर, सोनल डेविड, गगन शर्मा, रुचि शार्दुल, वर्षा बंसल, हर्षलता वर्मा, असरी मिश्रा, आकाश कुमार शुक्ला, मधुलिका, भानुप्रताप चंद्राकर, जितेश कुमार वर्मा, नूपुर उपाध्याय, आकांशा पांडेय, तथा दीक्षा गुप्ता का नाम शामिल है।
जिन अभ्यर्थियों को राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2019 के प्रत्येक प्रश्न पत्र में 33 प्रतिशत अथवा अधिक अंक प्राप्त हुए है, केवल उन्हीं अभ्यर्थियों को अनारक्षित पदों के आवंटन हेतु चयन प्रक्रिया में शामिल किया जाएगा आरक्षित वर्ग के ऐसे अभ्यर्थियों जिन्हें राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2019 के प्रत्येक प्रश्न पत्र में प्राप्तांक 33 प्रतिशत अथवा अधिक अंक प्राप्त नहीं हुए हैं परन्तु उनके प्रत्येक प्रश्न पत्र में प्राप्तांक 23 प्रतिशत अथवा अधिक है, को केवल संबंधित आरक्षित पदों के आबंटन हेतु चयन प्रक्रिया में शामिल किया जाएगा।
राज्य सेवा परीक्षा 2019 की समेकित मेरिट सूची आयोग के वेबसाइट www.psc.cg.gov.in पर जारी अपलोड कर दी गई है।