Breaking: जिले में स्पुतनिक-वी का स्टॉक खत्म
टीका (Vaccination) नहीं होने की वजह से लोगों को बिना टीका लगवाए ही लौटना पड़ रहा है
रायपुर, कोरोना महामारी से लड़ने के लिए देशभर में कोरोना टीकाकरण महाअभियान चलाया जा रहा है। लेकिन राजधानी में बीते एक मा से कोरोना वैक्सीन स्पुतनिक-वी का स्टॉक ही खत्म है। आलम ह है कि राजधानी के दो निजी अस्पतालों में ही टीका (Vaccination) लगाया जा रहा है, जहां टीका (Vaccination) नहीं होने की वजह से लोगों को बिना टीका लगवाए ही लौटना पड़ रहा है।
न्यूजप्लस 21 की टीम ने स्पुतनिक वी टीकाकरण केन्द्रों का मुआयना किया तो यह हकीकत सामने आई। रामकृष्ण केअर अस्पताल की नर्स का कहना है कि अस्पताल में 16 सितंबर तक टीके लगाए गए गए थे । एक दिन में 50-80 लोग लगवाते थे I वहीं एमएमआई अस्पताल के रवि का कहना है स्पुतनिक-वी का टीका (Vaccination) एक माह से खत्म है। दूसरी डोज भी दोपहर तक खत्म हो गई।