Breaking : chhattisgarh album मोर सरगम की लांचिंग कल
एल्बम में अभिनेत्री का रोल ममता त्रिपाठी ने प्ले किया है
रायपुर। फिल्म प्रोडक्शन हाउस मनवेद मोशंस के बैनर तले पहली छत्तीसगढ़ी एलबम (album) “मोर सरगम” की कल 19 सितंबर को लॉन्चिंग होने जा रही है। जिसके डायरेक्टर लक्ष्य रवि पल्लीवार हैं और प्रोड्यूसर डॉ. श्रीनिवास पल्लीवार और गंगेश द्विवेदी हैं। बता दें की एलबम (album) में अभिनेत्री का रोल ममता त्रिपाठी ने प्ले किया है।
गौरतलब है कि इस एलबम (album) की लांचिंग वीआईपी रोड स्थित होटल फ्लोरेस में रविवार 19 सितंबर को शाम 5 बजे संस्कृति ,खाद्य एवं योजना मंत्री अमरजीत भगत करेंगे। समारोह में छत्तीसगढ़ की संस्कृति विरासत और परंपरा को सहेज कर रखने वाले कलाकारों को सम्मानित भी किया जाएगा। इसकी तैयारी टीम द्वारा की जा रही है।