खेल। । टी २० वर्ल्ड कप के बाद भारतीए क्रिकेट टीम में काफी बदलाव देखने को मिलेगा। जहाँ विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने की बात चल रही है। वही यह खबर भी तेजी से आ रही है, की रवि शास्त्रीभी आपने कोच होने से ले सकते हैं। रवि शास्त्री काफी समय से भारतीय टीम के लिए एक अच्छे कोच बन कर, भारतीय क्रिकेट टीम का मालोबल बढ़ाया है।
ये दिग्गज फिर बन सकता है कोच
विराट कोहली के बाद रोहित शर्मा के कप्तान बनने की बात आ रही है। टी 20 वर्ल्ड कप क बाद रवि शास्त्री की जगह ले सकते है अनिल कुंबले (Anil Kumble) बन सकते है भारतीय क्रिकेट के नए कोच ।टी20 वर्ल्ड कप के बाद मुख्य कोच रवि शास्त्री, गेंदबाजी कोच भरत अरुण और फील्डिंग कोच आर श्रीधर का कार्यकाल खत्म हो रहा है.
इसीलिए बीसीसीआई एक बार फिर अनिल कुंबले को मुख्य कोच बनाने के लिए सोच रहा है. इंडियन एक्सप्रेस की खबर के अनुसार अब अनिल कुंबले को वापस लाने के तरीके को खोजा जा रहा है. यह माना जाता है कि बीसीसीआई अध्यक्ष गांगुली चाहते थे कि कुंबले 2017 में भी कोच बने रहे.
अनिल कुंबले (Anil Kumble) ने विराट कोहली के वजह से छोड़ी थी कप्तानी।
अनिल कुंबले (Anil Kumble) 4 वर्ष पहले भररतिया क्रिकेट्टेएम क मुख्य कोच थे। मुख्य कोच थे। उनके कार्यकाल खत्म होने के बाद विराट कोहली ने रवि शास्त्री को सपोर्ट किया। जिसके बाद रवि शास्त्री नए कोच बन कर उभरे।