Vaccine ख़त्म होने के कारण लोगों को मिल रही अगली date
समय निकाल पाना भी एक गंभीर समस्या के रूप में सामने आ रहा है
रायपुर। भाटागांव के हमर अस्पताल में कोरोना वैक्सीन के खत्म होने के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं वैक्सीन ना होने के कारण पास के टीकाकरण(vaccination) केंद्र में लोगों को भेजा जा रहा है। इसके आलावा नौकरी व कामकाज की व्यस्तता की वजह से भी आमजन का वैक्सीनेशन कराने में समय निकाल पाना भी एक गंभीर समस्या के रूप में सामने आ रहा है।
गौरतलब है कि व्यस्तता के कारण लोग वैक्सीनेशन(vaccination) के लिए देर से पहुँच रहे हैं। जिससे केवल उन्हें वैक्सीन लगवाने के लिए अगली तारीख़ मिलती जा रही है। टीकाकरण (vaccination) केंद्र की नर्स सुनीता ने कहा कि, आज के लिए 103 डोज मिले थे। थोड़ी देर पहले ही सब खत्म हो गया। पास के स्कूल में कुछ डोज बचा है, वहां लोगो को भेज रहे है।