बारिश से डूबा DSW कार्यालय का रास्ता, आने-जाने में students को हो रही दिक्कत
मुख्य कारण पानी निकासी की व्यवस्था नहीं होना बताया गया।
रायपुर। राजधानी में जहां इन दिनों झमाझम बारिश(Rain) हो रही है तो वही विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता छात्र कल्याण की ओर जाने वाला रास्ता पानी(Rain) में डूब गया। इसके चलते डीएसडब्ल्यू कार्यालय में छात्रों को आने जाने में काफी समस्या हो रही है। जानकारी के अनुसार यह रास्ता हल्की सी बारिश(Rain) में भी डूब जाता है इसका मुख्य कारण पानी निकासी की व्यवस्था नहीं होना बताया गया।