examinee रास्ता न भटके इसके लिए बनाया road map, दूसरी पाली में 223 छात्र मौजूद
भटकना न पड़े इसके लिए विश्वविद्यालय प्रबंधन ने रोड मैप बनाया है।
रायपुर। प्रदेश के प्रमुख विश्वविद्यालयों में से एक पंडित रविशंकर शुक्ल में प्रवेश परीक्षा ऑनलाइन आयोजित की गई है। यहां परीक्षा देने के लिए आ रहे छात्रों को कहीं भटकना न पड़े इसके लिए विश्वविद्यालय प्रबंधन ने रोड मैप (road map) बनाया है। इस मैप(road map) के माध्यम से छात्रों को सही समय पर परीक्षा हॉल तक जाने में सुविधा मिलेगी।
इसके अलावा विभाग के अन्य कर्मचारियों को तैनात किया गया है, जो यह बताएंगे की किस छात्र को कौन से अध्ययन शाला में रोल नंबर के अनुसार परीक्षा देने की अनुमति है। गुरुवार की दोपहर दूसरी पाली में 223 छात्र ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित हुए।