गरम समोसे और भजिये के साथ बारिश(Rain) का लुफ्त उठाते दिखे लोग
रायपुर। बारिश के मौसम(Season) का असली मजा तो तब आता है , जब बारिश के दौरान कुछ गरम – गरम खानें को मिल जाता है। जिसमें लोग सबसे पहले पकोड़े को शामिल करना ज्यादा पसंद करते हैं।
उसी प्रकार ठेलो में लोग बारिश के मौसम(Season) का लुफ्त उठाते हुए नजर आ रहे हैं, जिसमें लोग बड़ा, भजिया, समोसा आदि का बारिश के साथ मजे से खाते हुए दिखाई दे रहे हैं ।