इंडिया, कोरोना वायरस महामारी के कारण क्रिकेट टूर्नामेंटों और सीरीजों पर बुरा असर पड़ा है. लगातार इसके कारण कई मुकाबले प्रभावित हो रहे हैं. संक्रमण के मामलों से लेकर इससे बचने के लिए तैयार किए जा रहे बायो-बबल के कारण खेल आयोजन प्रभावित हो रहे हैं.
भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला संक्रमण के कारण रद्द करना पड़ा और अब टीम इंडिया(team india) की एक और सीरीज इससे प्रभावित होती दिख रही है.
न्यूजीलैंड मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय टीम(team india) के अगले साल होने वाले दौरे में बदलाव हो गया है. टीम इंडिया(team india) को मार्च में वनडे सीरीज के लिए न्यूजीलैंड दौरे पर जाना है, लेकिन अब ये ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप के बाद आयोजित किया जाएगा.