शादी का झांसा देकर आर्मी के जवान ने विधवा (Widow) के साथ किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार
पीड़िता (victim) ने महिला थाने में इसकी शिकायत की है
रायपुर। रायपुर में विधवा महिला से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। लेह लद्दाख में पदस्थ आर्मी के जवान ने शादी का झांसा देकर महिला से शारीरिक संबंध बनाया और बाद मे शादी करने से मना कर दिया। पीड़िता (victim) ने महिला थाने में इसकी शिकायत की है, जिस पर रेप का केस दर्ज कर पुलिस ने डौण्डी बालोद से आरोपी चुरेन्द्र देव कुंजाम को गिरफ्तार कर लिया है।
बता दे कि पीड़िता राजधानी में सफाई सुपरवाइजर के रूप में काम करती है। आरोपी इसके पति का दोस्त था। चूंकि कुछ साल पहले पीड़िता(victim) के पति का देहांत हो गया था. जिसके बाद चुरेन्द्र देव कुंजाम ने उसे सहारा देने के लिए अपने पास रखा और शादी करने की बात कहकर महिला का लगातार शारीरिक शोषण कर रहा था।