तेज बारिश में रतजगा किया, अब गन्दगी और बदबू के चलते बीमारियों का खतरा
घर में घुटने तक पानी भर गया
रायपुर संत रामदास वार्ड में नाले की सफाई नहीं होने से आसपास के रहवासियों को मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है. जरा सी बरसात में पूरा इलाका जल मग्न हो जाता है। लोगो ने बताया कि यहां पर नाले और नालियों नियमित सफाई नहीं होने से ये हालात बन रहे हैं। ।
न्यूज प्लस 21 की टीम ने वार्ड का दौरा किया तो निगम प्रशासन की लापरवाहियां उभरकर सामने आई। लोग गन्दगी और कीचड से परेशान नज़र आये। लोग उलटी-दस्त, सर्दी- बुखार से पीड़ित नज़र आये।वार्ड निवासी गया बाई ने बताया घर में घुटने तक पानी भर गया जिसके कारण रात भर जागना पड़ा और पार्षद को इसकी सूचना देते हैं तो पार्षद सुध लेने भी नहीं आते हैं। वही आशा बाई ने बताया कि उनके घर में भी पानी भर जाने के कारण घर कई समान खराब हो गया। वार्ड पार्षद भोला साहू ने स्वीकार किया कि उनके वार्ड में समस्यांए हैं , उन्होंने इसकी शिकायत निगम आयुक्त से की है जल्द ही हालत सुधर जायेंगे।