तानाशाह किम जोंग (kim jong) ने धरती के इस हिस्से में दागी 2 क्रूज मिसाइल
उत्तर कोरिया के सनकी तानाशाह किम जोंग उन ने लंबी दूरी तक मार करने वाली क्रूज मिसाइल (missile) का परीक्षण किया है। उत्तर कोरिया की सरकारी मीडिया ने इस परीक्षण की जानकारी दी है। बताया जा रहा है कि इस क्रूज मिसाइल (missile) ने करीब 1500 किमी दूर अपने लक्ष्य पर सटीक वार किया। उत्तर कोरिया ने इस मिसाइल (missile) को रणनीतिक हथियार करार देते हुए बेहद अहम करार दिया है। उधर, मिसाइल (missile) टेस्ट के बाद उत्तर कोरिया और अमेरिका के बीच तनाव काफी बढ़ गया है।
उत्तर कोरिया ने कहा कि इस मिसाइल परीक्षण के दौरान सत्तारूढ़ वर्कर्स पार्टी के नेता मौजूद थे। इसके अलावा उत्तर कोरिया के रक्षा क्षेत्र से जुड़े अधिकारी और वैज्ञानिक मौजूद थे। कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी ने जानकारी दी कि इस मिसाइल का परीक्षण 11 और 12 सितंबर को किया गया। उसने अपनी रिपोर्ट में कहा कि लंबी दूरी तक मार करने वाली क्रूज मिसाइल ने 7,580 सेकंड उड़ान भरकर 1500 किमी दूर अपने लक्ष्य का सटीक भेदन किया।