रायपुर। जहां एक ओर पूरे देश में कोरोना का ग्राफ फिर बढ़ रहा है। कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में दिन पर दिन वृद्धि हो रही है। वहीं प्रदेश की राजधानी में कोरोना से लड़ने के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तैयारी में है। लेकिन दूसरी ओर राजधानी के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल मेकाहारा में मूसलाधार बारिश से बचने के लिए अस्पताल के हॉल में काफी संख्या में लोग एकत्रित हो गए।
अस्पताल के हॉल में बारिश से बचने के लिए एकत्रित हुए लोग शायद भूल गए कि अभी कोरोना पूरी तरह से गया नही है। तीसरी लहर अभी कतार में खड़ी है। और धीरे धीरे लोगों को अपने चंगुल में लेना शुरू कर दिया है। नाक के नीचे मास्क का होना, एक दूसरे के बीच दूरी न बनाए रखना इस से कोरोना के संक्रमण को और बढ़ावा मिलेगा।