Breaking News

सुर्खियां बटोर रहा है SHIDARTH SHUKLA का ये हमशक्ल, फैंस बोलो- आपने सिड को जिंदा रखा हुआ है।

एंटरटेनमेंट –सोशल मीडिया पर आपको कई सेलेब्स के हमशक्ल(Look a like) देखने को मिल जाएंगें। शाहरुख खान(Shah Rukh Khan) से लेकर दीपिका पादुकोण(Deepika Paduokne), करीना कपूर(Kareena Kapoor Khan), अक्षय कुमार(Akshay Kumar), सलमान खान(Salman Khan) और करिश्मा कपूर(Karisma Kapoor) समेत कई बॉलीवुड सितारों के डुप्लीकेट्स(Duplicates of Bollywood stars) सोशल मीडिया पर मौजूद हैं।

ये डुप्लीकेट्स अपने फेवरेट स्टार्स को वीडियोज़ में जमकर कॉपी करते हैं और लाइमलाइट बटोरते हैं। लेकिन इन दिनों, एक ऐसे सितारे का डुप्लीकेट चर्चा में छाया हुआ जिसने उस सितारे के फैंस को इमोशनल कर दिया है। हम बात कर रहे हैं टीवी के पॉपुलर दिवगंत अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला(Sidharth Shukla) की। जी हां, सिद्धार्थ शुक्ला तो अब हमारे बीच नहीं रहे हैं, लेकिन अब सुर्खियां बटोर रहे हैं उनके हमशक्ल फैन चंदन।

सोशल मीडिया पर चंदन सिद्धार्थ शुक्ला के डुप्लीकेट के तौर पर पॉपुलर हो रहे हैं। सिद्धार्थ के फैंस को चंदन की सूरत में अपने फेवरेट स्टार सिड की झलक दिख रही हैं। चंदन की शक्ल सिद्धार्थ शुक्ला से काफी मिलती-जुलती है। चंदन भी अपनी इस खूबी को जानते हैं। यही वजह है कि वो अक्सर वीडियोज़ में सिद्धार्थ को कॉपी करते दिखते हैं।

Join Whatsapp Group