राजधानी में बढ़ता अपराध का ग्राफ, फिर सामने आयी लूट की घटना
रायपुर। राजधानी रायपुर के गंज थाना क्षेत्र अंतर्गत मंत्री गुरु रुद्र कुमार के निवास के पास देर रात हुई लूट की घटना।
बता दें कि पीड़ित(the victim) अमन तिवारी ऑटो की तलाश करते अपने घर की लौट रहा था। इसी दौरान एक्टिवा सवार अज्ञात लुटेरों ने मोबाइल लूटकर फरार हो गए। पीड़ित(the victim) ने घटना के तुरंत बाद गंज थाना पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज कराई।