रायपुर। रविवार को सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा 20 आईएएस अधिकारी(Officer) का तबादला किया गया है, और उन्हें अन्य विभागों की जिम्मेदारी दी गई है। इससे पहले भी भूपेश बघेल सरकार ने प्रशासनिक फेरबदल किया था जिसमें आईपीएस और आईएएस भी शामिल थे।
बता दें राज्य सरकार आईएएस अफसरों का फेरबदल कर रही है। इससे पहले तीन आईएसएस का तबादला हुआ था।
सूची देखे…
सुब्रत साहू
मनोज पिगवा
डॉ एम गीता
अमृत कुमार खलखो
परदेशी सिद्धार्थ कोमल
अविनाश चम्पावत
प्रसन्ना आर
अंबलगन पी
धनंजय देवांगन
नीलम नामदेव एक्का
एलेक्स व्ही
भुवनेश यादव
राजेश सिंह राणा
चन्दन संजय त्रिपाठी
तुलिका प्रजापति रविवार को सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से प्रदेश के 20 आईएएस (IAS) अधिकारियों(Officer) की तबादला सूची जारी की गई।