मनोरंजन , बेयर ग्रिल्स का सर्वाइवल स्किल शो ‘इंटू द वाइल्ड विद बेयर ग्रिल्स'(Into The Wild with Bear Grylls) टीवी पर सबसे ज्यादा पॉपुलर शोज़ में से एक है। इस शो के हर एक एपिसोड को दर्शक काफी पसंद करते हैं। शो के हर नए एपिसोड के रिलीज़ होने का इंतज़ार ऑडिएंस को बेसब्री से होता है। बेयर ग्रिल्स के इस शो का मेहमान पीएम नरेंद्र मोदी से लेकर बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमारऔर साउथ सुपरस्टार रजनीकांत भी बन चुके हैं। इसी कड़ी में बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन का नाम भी शामिल होने जा रहा है।
अजय देवगन स्पेशल इस एपिसोड की शूटिंग मालदीव में होगी। मालदीव के लिए निकलते हुए अजय की कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इस तस्वीर को अजय के एक फैन पेज पर शेयर किया गया है। हांलाकि अजय के अलावा इस शो में। रणवीर सिंह भी हिस्सा लेंगे। पिछले दिनों रणवीर ने मैन वर्सेस वाइल्ड की शूटिंग की है।
हाल ही में डिस्वकरी चैनल ने भी इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करके बताया था, कि अक्षय कुमार, रजनीकांत और नरेंद्र मोदी के बाद€ दो अन्य बॉलीवुड मेगास्टार्स बियर ग्रिल्स के इस पॉपुलर शो का हिस्सा बनने वाले हैं।