Breaking News

धारदार हथियार के साथ 04 आरोपी गिरफ्तार

रायपुर। प्रशांत अग्रवाल द्वारा रायपुर के समस्त पुलिस अधिकारियों व थाना प्रभारियों को चाकूबाजी की घटनाओं पर नियंत्रण करने एवं धारदार हथियार रखकर घुमने वालों की पतासाजी कर कार्यवाही करने निर्देशित किया। जिससे चाकूबाजी की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।

बीते रविवार की धारदार व घातक हथियार रखकर आम लोगों को आतंकित करते थाना पंडरी क्षेत्र के दलदल सिवनी पास आरोपी(charged) कोमल साहू, थाना आजाद चैक क्षेत्र के अग्रसेन चैक पास आरोपी भारत कुमार धीवर, थाना कोतवाली क्षेत्र के इंडोर स्टेड़ियम सामने आरोपी(charged) अजय पियुड़े एवं थाना गोलबाजार क्षेत्र के शास्त्री बाजार पास आरोपी(charged)  सईद एजजा को गिरफ्तार कर उक्त चारों आरोपियों के कब्जे से कुल 04 नग धारदार व घातक हथियार जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध संबंधित थानों में धारा 25, 27 आम्र्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर अग्रिम कार्यवाही किया गया।

Join Whatsapp Group