पुलिस प्रताड़ना के चलते युवक ने की आत्महत्या, सिविल लाइन पुलिस पर उठी सवाल।
रायपुर। राजधानी रायपुर के खम्हारडीह क्षेत्र अंतर्गत खम्हारडीह तालाब में युवक ने कूदकर आत्महत्या कर लिया। मृतक का नाम पिंटू मखीजा बताया जा रहा है।
बता दें कि मृतक की पहचान पिंटू माखीजा शंकर नगर निवासी के रूप में हुई है। मृतक कल रात से गायब था।
सूचना प्राप्त होते ही मौके पर पहुंची खम्हारडीह पुलिस(Khamhardih Police Station) को सुसाइड नोट भी मिला। सुसाइड नोट में सिविल लाइन थाने के दो पुलिसकर्मियों(Khamhardih Police Station) के नाम का ज़िक्र करते हुए दोनों के द्वारा प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है।फिलहाल खम्हारडीह थाना(Khamhardih Police Station) पुलिस मामले की जांच में जुटी है।