गणेश उत्सव पर बाज़ारों में दिख रही धूम
रायपुर । राजधानी के प्रमुख बाजारों में गणेश उत्सव(Ganesh Utsav) को लेकर सुबह से भीड़ देखने को मिल रही.
बाजार में लोगों का काफी उत्साह देखनें मिल रहा हैं। घरों छोटे छोटे मूर्ति स्थापित करने के लिए बाजारों काफी भीड़ देखने को मिल रही हैं। सुबह से बाजारों में आज रौनक हैं छोटे मूर्ति की माग बढ़ी हैं । प्रशासन के द्वारा कोरोना की जारी कड़ी गाइडलाइन के अनुसार शहर भर में बड़े गणेश स्थापना कमी के कारण लोगों का रुझान छोटे गणपति(Ganesh Utsav) की स्थापना पर हैं ।